
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र सिविल लाईन, मीरजापुर से पोषित 11 
महुवरिया, भटवा की पोखरी, गिरधर का चौराहा, वसलीगंज, रामबाग, सिटी कोतवाली, आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र अपील है कि उक्त अवधि हेतु पानी इत्यादि की व्यवस्था कर ले इस कार्य में सम्मानित उपभोक्ताओं का सहयोग अपेक्षित है।
















