
जनपद में ‘‘एक पेड़ का मां के नाम’’ थीम पर 37 करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान-2025 का मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले ने विधिविधान के साथ चुनार किला पर एवं ग्राम बहुती में आयोजित वृहद कार्यक्रम में पौधरोपण कर किया शुभारम्भ
कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण के बाद उसके संरक्षण के लिए निशुल्क ट्री-गार्ड देने की की घोषणा
सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विधायक छानबे, जिलाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों एवं स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
मीरजापुर 09 जुलाई 2025- ‘एक पेड़ मां के नाम -2.0’ थीम पर 37 करोड़ वृक्षारोपण अभियान-2025 के तहत मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उ0प्र0 आशीष पटेल, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्यध्नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक जगदीश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिंद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुंदर केशरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों द्वारा ऐतिहासिक चुनार किला पर आयोजित कार्यक्रम एवं पटेहरा विकास खंड अन्तर्गत ग्राम बहुती में आयोजित वृहद कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कैबिनेट मंत्री व नोडल अधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को वृक्षारोपण हेतु पौध वितरित किया।
सर्वप्रथम वन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत कर वृक्षारोपण महाभियान 2025 का शुभारम्भ किया गया। कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा मामले उ0प्र0 आशीष पटेल द्वारा प्रदेश में बढ़ते हुये वनावरण की प्रशंसा की। एक वृक्ष माँ के नाम की प्रेरणा/संरक्षण एवं वृक्षारोपण को एक जन आन्दोलन का रूप देने की अपील की। कार्बन क्रेडिट और कार्बन फाईनेसिंग से मिलने वाले किसानो को लाभ के बारे में विचार व्यक्त किये एवं उनके द्वारा विद्यालयो में पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड देने की घोषणा की गयी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की
प्रेरणा से एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगो का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद से वन का क्षेत्रफल 09 प्रतिशत बढ़कर 10 प्रतिशत हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग पेड़ को लगाए विशेषकर यहां पर उपस्थित स्कूलों के छात्र-छात्राएं अपने घरो पर जो भी पेड़ लगाए उसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मां बच्चों को दुलार करती है उसी तरह से वृक्ष तैयार होकर पूरा जीवन हम लोगो को दुलार करेंगी और छाया व फल प्रदान करेंगी। मा0 मंत्री ने कहा कि जनपद मीरजापुर में वृक्ष को अधिक से अधिक रोपित करने का स्कोप है अतएव सभी लोग की सहभागिता इस अभियान महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मात्र पेड़ लगाने से ही जिम्मेदारी खत्म नही होती बल्कि उसके संरक्षण कैसे की जाए इस पर भी विचार करने की आवश्यकता हैं।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हु ए घोषणा की कि जो छात्र-छात्राएं अपने घर व आस पास के खाली जमीन पर जितने भी वृक्ष लगायेंगे उन्हें पेड़ की सुरक्षा के लिए निशुल्क ट्री-गार्ड उनकी तरफ से मुहैया कराया जाएगा। मंत्री ने कहा कि रिसर्च में यह पाया गया है कि एक पेड़ अपने जीवनकाल में 75 लाख रूपये का लाभ देता हैं अतएव वन क्षेत्र व उसके आस पास में रहने वाले वन की रक्षा अवश्य करें। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि व एक पेड़ मां के नाम लगायेंगे तथा उसकी सुरक्षा स्वंय करेगे ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की संकल्पना व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के क्रम में इस महाअभियान को सफल बनाया जा सकें। इस अवसर पर विधायक छानबे रिंकी कोल ने भी लोगो से अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा उसकी रक्षा के लिए अपील की तथा विधान सभा क्षेत्र में किये जा रहे वृक्षारोपण
की सराहना की एवं वृक्षारोपण में जन सहयोग व सहभागिता को प्रेरित किया।
नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल ने कहा कि पेड़ लगाने के बाद उसकी रक्षा करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सड़को के किनारे फलदार पौधे लगाए। उन्होंने सहजन के पेड़ के औषधि महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सहजन केे पेड़ के पत्ती, फल, टहनी, फूल सभी का उपयोग सब्जी के रूप में किया जा सकता है और यह पौध ब्लड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को कम से कम एक-एक पौध सहजन का अपने घर व उसके आस पास अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल ने पर्यावरणीय सुरक्षा एवं जीवन में अनमोल मूल्यों में वृक्षो की सहयोग को प्रकाश में लाते हुये वृक्षों के संवर्धन एवं वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया तथा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी ने भी अपने सम्बोधन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने पर बल दिया।
इसके उपरान्त मुख्य वन संरक्षक, मनीष मित्तल व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंच पर उपस्थित अतिथिगण का स्वागत एवं पौध रोपण के महत्व एवं वृक्ष अपने जीवन काल में कितना पर्यावरणीय लाभ प्रदान करता है तथा इस वर्ष मीरजापुर जनपद हेतु आवंटित लक्ष्य एवं तैयारियो के विषय में विस्तार से बताया।
अन्त में जिलाधिकारी, द्वारा वृक्षारोपण महाभियान 2025 के सफल कार्यक्रम के लिये वन विभाग एवं समस्त सम्बन्धित विभाग व मंचासीन मुख्य अतिथि व समस्त जन प्रतिनिधियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राकेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, कपिल कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी, चुनार, शेख मुअज्जम, उप प्रभागीय वनाधिकारी, मीरजापुर, समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी, मीरजापुर वन प्रभाग, मीरजापुर, सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश कोल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर पटेल, जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र पाठक, जिला सचिव संतोष विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष राजेश मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल, जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद, गौरव पटेल, हर्षित पटेल, मंटू सिंह, श्रवण कुमार मौर्य, विपिन बिहारी बिंद, राहुल ओझा, शेरू पटेल, मनीष पटेल, विकास पटेल, दासु विश्वकर्मा, समस्त वनकर्मी तथा नवोदय विद्यालय, पटेहरा के छात्र-छात्रायें व विभिन्न एन0जी0ओ0 के सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।