मिर्जापुर में शीघ्र बनने जा रहा है टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट एवं मूगफली का तेल बनाने की यूनिट

355

केन्द्रीय राज्यमंत्री/ सांसद की अध्यक्षता में आहूत की गई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिमित (दिशा) की बैठक

भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

चिकित्सा, प्रधानमंत्री आवास, बिजली, कृषि, किसान सम्मान निधि, सड़क सहित कुल 42 विभागों की बिन्दुवार योजनाओं की की गई समीक्षा

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

इलेक्ट्रानिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग (ई-एनएएम) योजना से किसानों को अधिक से अधिक जोड़ते हुए लाए प्रगति -अनुप्रिया पटेल

ग्राम पंचायतो में बी0एस0एन0एल0 की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर दिया बल

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागो की योजनाओं के प्रगति के बारे में दी जानकारी

मीरजापुर 14 जुलाई 2025- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री/ सांसद अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में केन्द्रीय मंत्री के द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं कार्यान्वयन पर बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सोहन लाल श्रीमाली, मा0 सदस्य विधान परिषद श्याम नरायन सिंह उर्फ विनीत सिंह, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, समस्त विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुख, प्रतिनिधि सदस्य विधान परिषद, हरिशंकर सिंह समाज सेवी व अन्य जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा मा0 केन्द्रीय मंत्री व विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भी उपस्थित रहें। तत्पश्चात केन्द्रीय मंत्री/ सांसद से जिलाधिकारी द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए बिन्दुवार प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में मनरेगा, एन0आर0एल0एम0 व जिला प्रोबेशन अधिकारी, कृषि विभाग, उद्यान विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में किए गए अब तक कार्यो/उपलब्धियों के बारे में वीडियों स्लाइड दिखाकर जानकारी दी गई। तत्पश्चात महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गांरटी योजना की समीक्षा के तहत बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत वार्षिक अनुमोदित श्रम बजट के अनुसार मासांत तक लक्ष्य मावन दिवस 10.469 के सापेक्ष मासांत तक सृजित मानव दिवस 9.398 कर लिया गया है जो मासांत तक मावन दिवस सृजित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 89.77 प्रतिशत की प्रगति हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद के राजस्व ग्राम में अद्यतन गठित एन0आर0एल0एम0 समूहों की संख्या 15545 हैं तथा अवशेष पात्र परिवारों की संख्या 36144 है जिनकी महिलाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष में समूह गठन से आच्छादित किए जाने के सापेक्ष वर्तमान माह तक 753 महिला समूहों का लक्ष्य गठन के सापेक्ष 147 का गठन किया गया हैं, जिसमें 1764 आच्छादित परिवार है। बैठक में यह भी बताया गया कि टेक होम राशन योजनान्तर्गत जनपद में कुल 04 पुष्टाहार उत्पादन ईकाई स्थापित करते हुए स्ंवय सहायता समूहो की महिलाओं द्वारा पुष्टाहार का उत्पादन किया जा रहा हैं तथा अंजली स्वयं सहायता समूह छानबे की महिलाओं के द्वारा एल0ई0डी0 बल्ब का निर्माण/विक्रय करते हुए अपनी आय को बढ़ा रही हैं गरीब स्वयं सहायता समूह सिटी की महिलाओं द्वारा दरी/कालीन का निर्माण/विक्रय किया जा रहा हैं। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड एक पावरलूम यूनिट की स्थापना कर बनारसी साड़ी का उत्पादन समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा हैं तथा विकास खण्ड नरायनपुर में समूह द्वारा सेनेटरी नैपकीन यूनिट स्थापित कर समूह की महिलाओं को कम पैसे में उचित गुणवत्तापूर्ण सेनेटरी नैपकीन उपलब्ध कराई जा रही हैं। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए जहां बालिकाओें के इण्टर कालेज/डिग्री कालेज है वहां पर सस्ते दर पर सेनेटरी नैपकीन के स्टाल लगाकर अथवा क्रय कर उपलब्ध कराई जाए। कौशल विकास योजना की समीक्षा के दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री ने योजनान्तर्गत अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने बल देते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण का सत्यापन भी कराया जाए। ग्रामीण अभियंत्रण एवं जल जीवन मिशन/जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़को की मरम्मत/नव निर्माणाधीन सड़को में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए तथा जल निगम के द्वारा वर्षा के दिनों में खोदे गए सड़को को मरम्मत कराकर आवागमन हेतु सुगम बनाया जाए। दुबारकला से खैरा कला रोड की जांच कर मरम्मत कराने का निर्देश सांसद द्वारा दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, श्यमा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्ष के दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री ने पात्रता व अपात्रता की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए ताकि पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध हो सकें। इस दौरान मा0 सदस्य विधान परिषद श्री विनीत सिंह द्वारा भी एक बार पुनः पात्रता के सत्यापन कराए जाने पर बल दिया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक कुल 70855 लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से एक का धन वापस कर दिया गया इस प्रकार से 70854 के सापेक्ष 70429 लाभार्थियो के आवास पूर्ण करा लिए गए है जो लक्ष्य का 99.40 प्रतिशत हैं। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर जनपद को 10 में से 10 एवं श्रेणी ए प्राप्त हुआ हैं। बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम), मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना की समीक्षा की गई। केन्द्रीय मंत्री द्वारा पीएम कुसुम योजना का प्रचार प्रसार कर प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए संचालित इलेक्ट्रानिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग (ई-एनएएम) योजना पर बल देते हुए कहा कि यह योजना भारतीय इलेक्ट्रिनिक ट्रेडिंग पोर्टल है जो किसानों की उपज के लिए एक पारदर्शी मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिस्पर्धी आॅलाइन बोली प्रणाली के माध्यम से कृषि और बागवानी वस्तुओं को व्यापार करने की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने योजना का प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने तथा उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश उप निदेशक कृषि को दिया। मा0 मंत्री ने कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान राजगढ़ व मड़िहान में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट एवं सीखड़ व नरायनपुर क्षेत्र में मूगफली के उत्पादन को देखते हुए मूगफली का तेल बनाने की यूनिट स्थापित करने पर बल देते हुए कहा कि प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसानों को स्पोर्ट की दिशा में ले जाने पर अधिकारी प्रयास करें। मंत्री ने एन0आर0एल0एम0 की निष्क्रिय समूहों को सक्रिय करने तथा महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने पर बल दिया। अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा के दौरान मा0 केन्द्रीय मंत्री ने नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेषकर जनपद मीरजापुर के नगर क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठान को प्रभावी बनाते हुए लोगो को जागरूक करें। कूड़ा उठाने वाले गाड़ियों में जी0पी0एस0 सिस्टम लगाया जाए तथा वार्डो में बैठक कर लोगो को कूड़ा डस्टबिन में रखने हेतु जागरूक करें ताकि कूड़ा उठान गाड़ी जाकर डोर टू डोर एकत्रित कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर व नगर के मार्गो को स्वच्छ व साफ रखने के लिए सड़को पर कूड़ा न फेकने के प्रति प्रचार प्रसार किया जाए। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की उपलब्धता, दवाईयों की उपलब्धता पर बल देते हुए कहा कि चिकित्सकों की उपस्थित पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जांच भी कराई जाए। उन्होंने गोल्डन कार्ड एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर बल दिया। निष्प्रयोज्य दवाईयों को शासन के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए निष्प्रयोज्य किया जाए। मा0 केन्द्रीय मंत्री ने ग्राम पंचायतों में नेटवर्किंग सिस्टम को प्रभावी बनाने के दृष्टिगत बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतो में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराई जाए तथा मझवां विकास खण्ड में जहां कनेक्टिविटी सिस्टम लगाया जाना बताया जा रहा है, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इसका सत्यापन कराया जाए। केन्द्रीय मंत्री/ सांसद द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्रत्येक योजनाओं में तेजी लाते हुए पूरी पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से लक्ष्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नमामि गंगे विजेता, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0 धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सिंचाईं, विद्युत, जल निगम, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, उप निदेशक उद्यान मेवा राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।