मिर्जापुर में ₹ 25 हजार का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

218

*थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ₹ 25 हजार का इनामिया शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —*

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सहित इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः 15.07.2025 को जरिये मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत बीएचयू साउथ कैम्पस के पास कच्चे रास्ते पर पुलिस मुठभेड़ में ₹ 25 हजार के इनामियां अभियुक्त/बदमाश पवन बिन्द उर्फ गोलू पुत्र स्व0 पप्पू बिन्द निवासी जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके पैर में गोली लगी है । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु जिला चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है । मौके से मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा व 01 अदद जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया । थाना को0देहात पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त पवन उपरोक्त के विरूद्ध लूट, छिनैती, चोरी सहित अन्य धाराओं में कुल 15 अभियोग विभिन्न थानाओं पर पंजीकृत है । ज्ञातव्य हो कि दिनांक 09.07.2025 को थाना को0देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी/लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 05 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी/लूट की 05 अलग-अलग घटनाओं से सम्बन्धित सामान व नगदी बरामदगी की गयी थी । जिसमें उपरोक्त अभियुक्त फरार चल रहा था ।
*
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक थाना को0देहात सदानन्द सिंह मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।