
एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज, चुनार की बी.एससी. नर्सिंग सातवें सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा स्तनपान जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कमला नर्सिंग होम में एक जागरूकता नाटक (Skit) एवं स्वास्थ्य शिक्षा सत्र का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनकी प्रसूति एवं स्त्री रोग (OBG) पोस्टिंग के दौरान किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. गोपी एस.एस. के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और उनके परिवारों को स्तनपान के महत्व, उसके लाभ तथा व्यवहारिक पक्षों के प्रति जागरूक करना था। छात्राओं ने नाटक के माध्यम से स्तनपान से जुड़ी आम भ्रांतियों को सरल एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करते हुए इसके शारीरिक और मानसिक लाभों को रेखांकित किया।
इस अवसर पर एपेक्स ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह ने छात्राओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि “स्तनपान न केवल शिशु के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि यह मां के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी है।”