
*जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार* ने कलेक्ट्रेट स्थित बाढ़/आपदा कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण। प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर का किया अवलोकन। उपस्थिति कर्मचारियों को समय से उपस्थित होकर फोन रिसीव करने व सम्बंधित को सही जवाब देने का दिया निर्देश। कन्ट्रोल रूम पर रात्रि में भी
सक्रिय व क्रियाशील रहे कर्मचारी। लापरवाही पर होगी कार्रवाई।
बाढ़ से जुड़े *समस्याओं से सम्बंधित टोल फ्री नंबर 1077* पर अथवा *05442-256357 दें सूचना* । जिला प्रशासन द्वारा तत्काल करेगा मदद/राहत।