सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के 6 छात्राओं ने *अंडर-19* एवं *अंडर-14* वर्गों में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया

25

*31 जुलाई से 2 अगस्त 2025* तक *लखनऊ पब्लिक स्कूल, लखनऊ* में आयोजित *CISCE Regional Kabaddi Tournament* में *13 Zones* के कुल *156* प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की 6 छात्राओं ने *अंडर-19* एवं *अंडर-14* वर्गों में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

हमें यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि *अंडर-14* वर्ग में वाराणसी जोन की टीम ने *स्वर्ण पदक* प्राप्त किया, जिसमें हमारे विद्यालय की होनहार छात्रा *रितिका गौतम* ने निर्णायक भूमिका निभाई। उनकी शानदार खेल प्रतिभा और जुझारूपन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की टीम में हुआ है।

यह केवल *रितिका* की नहीं, बल्कि हमारे विद्यालय की समर्पित खेल नीति, अनुशासित वातावरण और प्रतिभा को निखारने वाले मंचों का प्रतिफल है।

हमारा विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ खेल एवं अन्य सहगामी गतिविधियों में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करता है।

रितिका को हार्दिक बधाई और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ढेरों शुभकामनाएं!

हम आश्वस्त हैं कि हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धियाँ आने वाले समय में भी विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगी।