एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा मानवता संरक्षण हेतु समर्पित शिविर में हुए 10 रक्तदान

37

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार एवं एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स कंपोनेंट ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में गोडरेज टीएसएस रेलवे प्रोजेक्ट पिरल्लीपुर चुनार द्वारा मानवता संरक्षण हेतु रक्तदान अभियान अभियान 2025 के अंतर्गत स्वैक्षिक रक्तदान

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
शिविर का आयोजन किया गया। इस जीवनदायी पवित्र शिविर का शुभारंभ टीएसएस प्रोजेक्ट कोऑर्डनैटर सैफ्टी इंचार्ज सत्यप्रकाश द्वारा एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबंधक नवीन सिंह एवं उनकी टीम के मेडिकल ऑफिसर डॉ अक्षय पटेल, नर्सिंग स्टाफ, ब्लड बैंक एवं इमरजेन्सी टेक्नीशियन विष्णु, विवेक, काजल, दिलीप को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। गोडरेज टीएसएस रेलवे प्रोजेक्ट पिरल्लीपुर के 10 रक्तवीरों ने स्वैक्षिक रक्तदान करते हुए उत्साहपूर्वक जरूरतमंदों की सहायता का संकल्प लिया। एपेक्स के चेयरमैन प्रो डॉ एसके सिंह ने आयोजकों को बधाई देते हुए संदेश दिया कि रक्तदान न सिर्फ़ किसी की जान बचाता है, बल्कि मानवीय संवेदना और देशभक्ति की सच्ची मिसाल भी पेश करता है। साथ ही नियमित रक्तदान उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होता है।