मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की जनपदवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई*

13

मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल, बालकृष्ण त्रिपाठी व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं व बधाई। मंडलायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि सभी मंडल के नागरिक स्वतन्त्रता दिवस को पूरे धूमधाम एवं हर्षोल्लास व आपसी सोहार्द साथ मनाए, हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराए।

*जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार* ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जनपद के सभी नागरिक अपने-अपने घरों, दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय भावना को व तिरंगे को सम्मान देने के दृष्टिगत तिरंगा झंडा फहराएं, तथा “हर घर तिरंगा डाटकाम पर अपलोड करें।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए क्रांतिकारियों / स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों के बलिदान के पश्चात प्राप्त हुआ है, इस आजादी अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हम सभी एक जुट होकर भारत को विकसित देश बनानें की दिशा में आगे बढ़े।