
हर घर तिरंगा अभियान व हर घर स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट से निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली
मीरजापुर 14 अगस्त 2025- हर घर तिरंगा अभियान एवं हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से तिरंगा यात्रा की भव्य रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा रैली को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित भारी संख्या में जन समुदाय, मीडिया बंधु एवं जिला पंचायत राज विभाग सहित अन्य विभागो के कर्मचारियों तथा अधिकारी गण हाथ में तिरंगा लेकर रैली में प्रतिभाग किया। तिरंगा यात्रा रैली कलेक्ट्रेट से चलकर रमईपट्टी चैराहा, पेट्रोल पम्प तिरहा सहित नगर के अनेक मार्गो पर निकालकर तिरंगा झण्डा व राष्ट्र प्रेम की भावना को सम्मान करने के दृष्टिगत लोगो को जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी दिलाने में जिन महान विभूतियों ने अपने प्राणों की आहूति दी है उन्हें याद करने तथा उनके प्रति सम्मान दिलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाना तिरंगा यात्रा रैली का मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित नागरिको से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों को इस राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में तिरंगे झण्डे को लगा कर राष्ट्र के गौरव में अपनी सहभागिता दे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी लोगों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है और स्वच्छता को अपनाते हुए हम अपने राष्ट्र एवं समाज को स्वच्छ एवं निरोगी रख सकते हैं, क्योंकि स्वच्छता किसी भी राष्ट्र या समाज के विकास की पहली पायदान है स्वच्छता के प्रति जनपद के सभी नगरीय व ग्राम वासियों से भी अपील की गई कि मौसम का परिवर्तन हो रहा है अपने घरों को स्वच्छ रखें गंदगी इधर-उधर ना फेक और कूड़ा कचरा को इकट्ठा रखें। जिला पंचायत राज अधिकारी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम में कूड़े को उठाने के लिए घर-घर पंचायती राज विभाग द्वारा गाड़ियां जा रही है जिसको लेकर के आर0आर0सी0 केंद्र में इकट्ठा करेगी तथा उसे वेंडर को बेचकर के अपने आय में वृद्धि करेंगी। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भी समस्त ग्राम सचिव एवं प्रधान तथा सफाई कर्मियों एवं स्वच्छग्राहियों से अपील किया गया की हर घर तिरंगा सभी घरों में लगवाना सुनिश्चित करें एवं स्वच्छता को अपने जीवन में अपने तथा प्रत्येक ग्राम सभा के प्रत्येक माजरा मोहल्ले को फागिंग, ब्लीचिंग, पाउडर एंटी लारवा का छिड़काव सुनिश्चित कराएं। कार्यक्रम में विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला कंसल्टेंसी ग्रामीण सुनील कुमार उपाध्याय जिला कंसलटेंट अनूप कुमार दुबे सहायक विकास अधिकारी पंचायत सिटी हरिशंकर पांडे सहायक विकास अधिकारी पंचायत नारायणपुर पूर्णेन्द्र चंद्र सहायक विकास अधिकारी पंचायत जमालपुर मनीष कुमार पांडे खंड प्रेरक सिटी तथा 300 सफाई कर्मियों ने भी बढ़-चढ़ का प्रतिभाग
किया एवं 300 सफाई कर्मियों द्वारा हरघर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सेल्फी भी लिया गया और अपलोड किया गया।