
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित, एपेक्स ट्रस्ट इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल, चुनार प्रांगण मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री, आयुर्वेद
सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात विशेष कार्यक्रम मे आयुर्वेद, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्रों द्वारा देशभक्ति से भरे हुए नृत्य, गीत, स्पीच एवं स्किट के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि सहित अन्य सम्मानित अतिथियों ने अपने अभिभाषण में भारत की स्वतंत्रता के सम्मान को महत्व देते हुए कहा कि नवीनतम टेकनॉलॉजी से ही भविष्य के एक सशक्त, स्वावलंबी, स्वाभिमानी और विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना की जा सकती है। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने आज़ादी के इस महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली, वादविवाद, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता एवं विभाजन स्मृति दिवस पर आयोजित विभाजन की विभीषिका सेमिनार की प्रशंसा करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए छात्रों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भाव के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस वर्ष की थीम स्वतंत्रता का सम्मान, भविष्य की प्रेरणा पर ज़ोर देते हुए चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र विकास पर प्रकाश डाला, साथ ही प्राचीन पौराणिक कथाओं के माध्यम से अच्छे व्यक्तित्व को निखारने एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस के सिंह ने अपने संबोधन
में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और देश की सेवा में निरंतर तत्पर रहने का आह्वान किया।