बुलबुल व स्काउट/गाइड का संयुक्त रुप से दीक्षा संस्कार का आयोजन

10

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब,मिर्जापुर के सभागार में सुभाष चन्द्र बोस स्काउट दल के तत्वाधान में कब/ बुलबुल व स्काउट/गाइड का संयुक्त रुप से दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम सभी अतिथियों का टीकाकरण कर कलर पार्टी के द्वारा सम्मान के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार प्रजापति, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त विंध्याचल मंडल व विशिष्ट अतिथि स्कूल की निर्देशिका अपराजिता सिंह व एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी व

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

को – आर्डिनेटर निहारिका सेठ रही व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही स्कूल की उप- प्रधानाचार्या सुमिता दत्ता मैम रही।
सर्व प्रथम कब , बुलबुल द्वारा सभी अतिथियों को स्कार्फ व बैज कैप लगाकर व स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत व सम्मान किया गया।
तत्पश्चात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के जयंती व सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में चित्र पर माल्यार्पण पूजन अर्चन किया गया ।
तथा स्काउट प्रार्थना, ध्वज गीत के साथ ध्वजारोहण किया।
इसके पश्चात जिन स्काउट ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी। उन सभी स्काउट को प्रतिज्ञा दोहरवा कर सभी को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के माध्यम से प्रवेश बैज ,स्कार्फ , चाकलेट व टीका लगा कर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान प्रवेश स्काउट आर्यन तिवारी ने पिछले 3 महीने से स्काउट में दाखिला लेने के पश्चात प्रवेश उत्तीर्ण होने पर अपने अनुभव को सभी के सामने वाणी के माध्यम से रखा तथा स्काउट अक्षांश मौर्या व कार्तिकेय द्वारा राजीव गांधी जी कविता प्रस्तुत किया गया । सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में सभी को स्काउट के नियम व प्रतिज्ञा को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने सफलता के उच्च शिखर व राष्ट्रपति पुरस्कार को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया ।
एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी ।
सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन को-ऑर्डिनेटर निहारिका मैम ने किया ! इस अवसर पर साधना शर्मा, शिवा श्रीवास्तव, रूद्रेश सर, अंजनी सर एवं समस्त विद्वान शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट शिक्षक संजय कुमार व निधि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम की प्रशंसा स्कूल के डायरेक्टर श्री अमरदीप सिंह व को-ऑर्डिनेटर(स्काउट )सी०बी०एस०ई० कृष्ण मोहन शुक्ला ने किया।