
जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक उर्वरक की ओवर रेटिंग तथा कालाबाजारी में दोषी पाए जाने पर मैं सिंह उर्वरक एजेंसी सुगापाख पटेहरा तथा मैं आदर्श कृषि सेवा केंद्र ड्रमनगंज हलिया के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट*
मीरजापुर 21 अगस्त 2025- गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित दर पर कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने के निम्मित जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश कुमार यादव द्वारा विकासखंड पटेहरा तथा लालगंज में स्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उर्वरक की ओवर रेटिंग तथा कालाबाजारी में दोषी पाए जाने पर मैं सिंह उर्वरक एजेंसी सुगापाख पटेहरा तथा मैं आदर्श कृषि सेवा केंद्र ड्रमनगंज हलिया के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित प्रावधानों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है. तथा उर्वरक वितरण को पारदर्शी बनाए जाने हेतु कृषि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमे विकासखंड हलिया में स्थित एग्री जंक्शन वन स्टाफ शॉप पर सहायक विकास अधिकारी कृषि श्री नरेंद्र कनपुरिया की मौजूदगी में उपस्थित सभी किसानों
को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर यूरिया का वितरण सुनिश्चित कराया गया तथा विकासखंड राजगढ़ में ददरा क्षेत्र में आदर्श बीज भंडार पर सहायक विकास अधिकारी कृषि राजगढ़ संतोष के देखरेख में दुकान पर मौजूद कृषकों को उर्वरक वितरण शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित कराया गया तथा विकासखंड लालगंज में उर्वरक प्रतिष्ठान हर्ष इंटरप्राइजेज पर मौजूद कृषकों को राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी चंदन कुमार की देखरेख में शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक वितरण
सुनिश्चित कराया गया । उप कृषि निदेशक द्वारा बेलहरा मोड़ पर स्थित एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप तथा मौर्या खाद भण्डार का उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दुकान सील कर दिया गया। जनपद में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है, यूरिया की उपलब्ध मात्रा 10069 मिट्रिक टन डीएपी 3607 मिट्रिक टन एमओपी 180 मिट्रिक टन एनपीके 1671 मिट्रिक टन तथा एसएसपी 920 मिट्रिक टन उपलब्ध है।