
बड़ी खबर
लगातार बढ़ रहे जल स्तर से जहाँ एक तरफ किसानो की चिंता बढ़ गई वही दूसरी तरफ बांध पर 20वे फाटक से 23वे फाटक की टूटी हुई रेलिंग दुर्घटना को दावत दे रही
लगभग दो वर्षो से टूटी रेलिंग के आस पास से दर्शक देख रहे सुंदरता
कई वर्षो बाद भरे अहरौरा बांध पर जुटे दर्शक
प्रकृति की गोद मे समाये अहरौरा बांध भरने से बढ़ी बांध सुंदरता
मामला अहरौरा थाना क्षेत्र के सिंचाई विभाग अंतर्गत अहरौरा बांध का।