मिर्जापुर के कई थानों की पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर दिखाई सक्रियता

46

*1. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः29.08.2025 को उप निरीक्षक रामविलाश मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.नसीम खाँ पुत्र नसीर खाँ व 2.नसीर खाँ पुत्र वसीर खाँ निवासीगण महेशपुर थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
*2. थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः23.08.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला के भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-410/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चुनार को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः29.08.2025 को उप निरीक्षक राजेश रमण राय मय पुलिस टीम द्वारा थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत सराय टेकौर बालू घाट तिराहा के पास से नामजद अभियुक्त बृजेश उर्फ पवन यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी सरैया सिकन्दरपुर मड़ईपर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा 137(2),87,64(1) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना जिगना पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार, मौके से अवैध तमंचा मय कारतूस व चाकू बरामद —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा वाहनों की चोरी एवं बिक्री की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/वाहनों की बरामदगी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः29.08.2025 को उप निरीक्षक चन्द्रशेखर प्रसाद व अवधेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग कर थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत बहदग्राम पाली के पास से 03 शातिर चोरों 1.सत्यम बिन्द पुत्र प्रेमशंकर निवासी मनकठी काशीपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, 2.योगेश कुमार उर्फ भोला पुत्र केशराज बिन्द व 3.कोमल बिन्द पुत्र स्व0श्याम बाबू बिन्द निवासीगण मनकठी तुलसी बारी थाना जिगना जनपद मीरजापुर को चोरी की मोटरसाइकिल हिरो स्प्लेण्डर अंकित वाहन संख्याःUP70HH7228 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से अभियुक्त सत्यम बिन्द उपरोक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त योगेश कुमार उपरोक्त के पास एक अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-258/2025 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस, 3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना पड़री पुलिस द्वारा जिलाबदर अपराधी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान इनामियां, जिलाबदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः29.08.2025 को उप-निरीक्षक कैलाश नाथ सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोटवां ओवर ब्रिज के पास से जिलाबदर अभियुक्त सन्तलाल बिन्द पुत्र सुलाभ बिन्द निवासी लोकापुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सन्तलाल बिन्द उपरोक्त को जिलाधिकारी, मीरजापुर के आदेश के क्रम में दिनांकः31.05.2025 से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा था । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-164/2025 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार जिलाबदर अपराधी को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
*5. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः29.08.2025 को उप-निरीक्षक संजय सिंह मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील होकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों के सघन चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत बड़ भुइली नहर पुलिया के पास से अभियुक्त रिंकू बियार पुत्र स्व0लुल्लर निवासी भुइलीखास थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-277/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*6. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-08
थाना कछवां-01
थाना चुनार-02
थाना जमालपुर-01