भैंस चोरी के मामले में चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ,मिर्जापुर

109

थाना कछवां पुलिस द्वारा भैंस चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 04 शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद भैस, परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन व 3310 रूपये बरामद —*
थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 28.08.2025 को वादिनी सीता पत्नी धर्मेन्द्र पटेल निवासिनी नरायनपुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध घर के बाहर खूटे से बधे भैस को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0- 147/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी के भैस की बरामदगी कराये जाने हेतु थाना प्रभारी कछवां को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में दिनांकः 30.08.2025 को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के सुचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से प्रकाश में आये 04 नफर अभियुक्त 1.सोनू निवासी ग्राम पाहो थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 2. सुर्यकान्त दूबे निवासी दुनाई थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 3. दिव्याशू निवासी ग्राम आही थाना कछवां जनपद मीरजापुर व 4. सुभाष राठौर निवासी सुनदरपुर थाना चितईपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गयी 02 अदद भैस, परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या UP 65 FT 7908 व 3310 रूपये बरामद किया गया । थाना कछवां पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0- 147/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
*बरामदगी —*
02 अदद भैस, चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या UP 65 FT 7908 व 3310 रूपये बरामद ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उप निरीक्षक श्रीराम सिंह मय पुलिस टीम थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।