असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

128

मीरजापुर,गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल,मैगज़ीन, देशी तमंचा सहित जिंदा कारतूस किया बरामद*

*एसओजी, कटरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*

*गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि बिहार के मुंगेर से अशलहा लाकर अच्छे दामों में बेचते थे*

*एसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिस लाईन में किया खुलासा*

*अवैध असलहो की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफश, 06 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 अदद पिस्टल मय मैग्जीन, 04 अदद तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध शस्त्र के विरूद्ध जारी अभियान में विधिक कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण में थाना को0कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 30.08.2025 को थाना को0कटरा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को जरिए मुखबिर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास से बुलेट मोटर साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) 02 नफर अभियुक्त 1. संदीप निवासी अर्जुनपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 2. अरविन्द कुमार निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो के कब्जे से 02 अदद तमंचा, 01 अदद पिस्टल मय मैग्जीन व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
अभियुक्तो के निशानदेही पर थाना को0कटरा क्षेत्र से अन्य 04 अभियुक्तो 3.देव प्रकाश निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 4. आशीष कुमार बिन्द निवासी कादीपुर पोस्ट कंदवा थाना रोहनिया जनपद वाराणसी, 5. प्रदीप उर्फ खेसारी निवासी खड़हरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 6. सूरज बिन्द निवासी सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तारी किया गया । 04 अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद पिस्टल मय मैग्जीन, 02 अदद तमंचा व 04 अदद कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0-260/2025 धारा-3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*पूछताछ विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त संदीप व अरविन्द उपरोक्त से पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा मूंगेर, बिहार से ये अवैध असलहे मगांकर चोरी-छिपे युवको को अच्छे दाम पर बेच देते है, अन्य 04 अभियुक्तों को भी हम लोगो द्वारा ही असलहे बेचे गये थे । इस प्रकार अवैध असलहे को बेच कर अच्छा धन प्राप्त हो जाता है, जिसे आपसे में बाट लेते है ।
*
03 अदद पिस्टल 32 बोर, 03 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद कारतूस (7.65 बोर), 02 अदद कारतूस 315 बोर, 01 अदद कारतूस 12 बोर, 03 अदद कारतूस 32, 03 अदद मैग्जीन व 06 अदद मोबाइल फोन बरामद ।
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-260/2025 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास (अरविन्द कुमार बिन्द) —*
मु0अ0सं0 177/25 धारा 115(2),351(2),352 बीएनएस थाना कोतवाली देहात मीजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह मय पुलिस टीम थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक चन्द्र भान सिंह थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
निरीक्षक राजीव कुमार सिंह प्रभारी एस.ओ.जी. मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।