
जिला सहकारी बैंक लि०, गीरजापुर के सभापति डा० जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में एम०-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2, 2025 की कार्यशाला विकास भवन मीरजापुर के सभागार में आयोजित हुयी। इस कार्यशाला में मीरजापुर विधायक रत्नाकर मिश्र मुख्य अतिथि थे।
मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मावां विधायिका सुचिस्मिता मौर्य , जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया नगर पालिका परिषद मीरजापुर अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी , उपसभापति विपुल सिंह , काशी प्रान्त की महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं जनपद मीरजापुर के सदस्यता महाअभियान की संयोजक नम्रता चौरसिया , संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, विन्ध्यांचल मण्डल, मीरजापुर योगेन्द्र पाल सिंह , सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, मीरजापुर अमित कुमार पाण्डेय , बैंक के सचिव/सी०ई०ओ०, राजकुमार यादव एवं बैंक संचालक मण्डल गण, सहकारी समिति के अध्यक्ष गण, सहकारिता विभाग के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी तथा सहायक विकास अधिकारी (सह०), समस्त समितियों के सचिव एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
जनपद मीरजापुर के लिए एम०-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2025 में 35 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 103 एम०-पैक्स समितियों के सदस्य बनाकर लक्ष्य को प्राप्त करना है। 226 रु० सदस्यता शुल्क निर्धारित किया गया है। समितियों का सदस्य बनाकर समिति के माध्यम से कृषकों/ सदस्यों को ऋण वितरण, उर्वरक वितरण, मूल्य समर्थन योजना के तहत धान/गेहूँ खरीद के द्वारा लाभ पहुँचाया जायेगा। गैर कृषकों को पशुपालन एवं मत्स्य पालन योजना के तहत ऋण वितरण उपलब्ध कराया जायेगा। 3 प्रतिशत ब्याज पर समितियां कृषकों को ऋण उपलब्ध करायेंगी।