
यात्रियों से जबरन पैसा मांगने व अभद्रता करने वाले किन्नरों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस मिर्जापुर
शिकायतों के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर द्वारा यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने एवं अभद्रता करने वाले किन्नरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।दिनांक 07/08.09.2025, समय 23:20 बजे, मिर्जापुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12937 ( जनरल कोच) पर विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन किन्नरों को अभद्रता पूर्वक पैसा मांगते समय पकड़ा गया।
आरोपियों को हिरासत में लेकर RPF पोस्ट मिर्जापुर लाया गया तथा उनके विरुद्ध अपराध सं. 509/25 से 511/25, धारा 145(B), 147 रेलवे अधिनियम अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
👤 आरोपी –
1. सोनाली (20 वर्ष), निवासी – काली मोहाल, मुगलसराय, थाना – कोतवाली, जिला – चंदौली।
2. रितिका (33 वर्ष), निवासी – काली मोहाल, मुगलसराय, थाना – कोतवाली, जिला – चंदौली।
3. खुशबू (45 वर्ष), निवासी – काली मोहाल, मुगलसराय, थाना – कोतवाली, जिला – चंदौली।
उक्त किन्नरों द्वारा विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों से जबरन पैसा वसूली एवं अभद्रता की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर द्वारा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आरपीएफ की कार्रवाई से यात्रियों ने राहत की सांस ली है ।यात्रियों का कहना है कि पुलिस को समय-समय पर अभियान चलाना चाहिए जिससे ट्रेनों में जबरदस्ती यात्रियों को परेशान करने वाले कीनन को पड़कर जेल भेज देना चाहिए कुछ यात्रियों ने कहा कि यह किन्नर एक तो बिना टिकट रिजर्वेशन डिब्बे में चढ़ते हैं दूसरे सुरक्षा को भी खतरा और चुनौती देते रहते हैं।