विंध्याचल में चैन स्नेचिंग करने वाला युवक पकड़ा गया

24

*1-थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा स्नैंचिंग की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चैन का टुकड़ा (पीली धातू) व अवैध तमंचा व कारतूस बरामद —*
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 03.09.2025 को वादी वेद प्रकाश पाण्डेय पुत्र ऋषिदेव पाण्डेय निवासी भिटकासों, मेहनगर जनपद आजमगढ़ द्वारा मौर्या होटल के पास मोटरसाइकिल सवार 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की पत्नी गले से चैन झपट्टा मारकर छिनकर भागने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-298/2025 धारा 304(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना प्रभारी विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में दिनांकः 09.09.2025 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त अशोक कुमार बिन्द निवासी शिवराजपुर गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 01 अदद चैन का टुकड़ा (पीला धातू) व 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना को0शहर पुलिस द्वारा बहला-फुसला के भगाने के अभियोग से सम्बन्धित बाल अपचारी हिरासत में लिया गया—*
थाना को0शहर जनपद मीरजापुर पर एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादिनी की पुत्री को बहला-फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-171/2025 धारा 137(2),87 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी को0शहर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 09.09.2025 को उप निरीक्षक मनोज कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से घटना से संबंधित सम्बन्धित बाल अपचारी को हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को मा0न्यायालय/बाल सुधार गृह भेजा गया ।
*3. थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 09.09.2025 को थाना को0देहात पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी विनोद यादव पुत्र लल्लू यादव निवासी भरूहना थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 26 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0देहात-04
थाना पड़री-04
थाना कछवां-01
थाना चुनार-05
थाना अदलहाट-03
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना सन्तनगर-04
थाना अहरौरा-02