National Carrom Competition में बजाज स्कूल की छात्रा आद्रिका अग्रहरि के श्रेष्ठ प्रदर्शन से जनपद के लोग हर्षित

22

जनपद मिर्जापुर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमें यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दिनांक 05.09.2025 से 08.09.2025, स्थल – डिवाइन मर्सी स्कूल, हावड़ा में आयोजित National Carrom Competition में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

✨ उपलब्धियाँ ✨

अद्रिका अग्रहरि (U-14 Girls) ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। 🏅

हम्माद ज़ायन खान (U-14 Boys) एवं ओम जायसवाल (U-14 Boys) ने गर्वपूर्ण सहभागिता की।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 11 राज्यों से 330 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उनमें से हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से प्रदर्शन करते हुए अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया।

यह उपलब्धि हमारे विद्यालय तथा समस्त अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है। हम सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।