
नवरात्रि मेला तैयरियों का कमिश्नर व जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी बोले इस बार 30 लाख से अधिक दर्शनार्थियों का होगा आगमन
मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर विंध्याचल धाम में हलचल तेज हो गई है। मंडलायुक्त, विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी व जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार मेला क्षेत्र में पहुंचकर मंदिर परिसर से लेकर गंगा घाट तक चल रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 22 सितम्बर से आरम्भ हो रहे इस भव्य आयोजन में लगभग 30 लाख के आस-पास श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
मंडलायुक्त ने मंदिर परिसर, गंगा घाट, बैरिकेटिंग व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मेला मार्गों की साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के बैठने हेतु सेड की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए और मेला आने वाले भक्तों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में भीड़-भाड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए। साथ ही पुलिस व प्रशासन को चौकसी बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। गंगा घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु बैरिकेटिंग और लाईफ गार्ड , महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान की भी विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
21 सितम्बर की रात से ही श्रद्धालुओं का जत्था विंध्याचल धाम पहुंचना शुरू हो जाएगा, ऐसे में प्रशासन ने बिजली, पानी, यातायात और चिकित्सीय सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए तेजी से कार्य प्रारंभ कर दिया है।
मेला क्षेत्र में जगह-जगह सूचना पट्ट, मेडिकल कैंप, कंट्रोल रूम और खोया-पाया केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे। नगर पालिका व स्वास्थ्य विभाग को साफ-सफाई, मच्छर नाशक छिड़काव और पेयजल की निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के रुकने के पंडाल, सफाई शौचालय ट्रेनों का ठहराव आदि के निर्देश दिए गए। सड़कों के मरम्मत, कारीडोर के गेट नम्बर२ पर सड़क मरम्मत, प्रशासन भवन के पास बीच में होली ठीक करने का निर्देश जल निगम व लोक निर्माण विभाग को दिया गया।
मंडलायुक्त ने कहा कि नवरात्र मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि आस्था और परंपरा से जुड़ा उत्सव है, इसलिए व्यवस्थाएं ऐसी हों कि आने वाले श्रद्धालुओं पर विंध्याचल धाम की सकारात्मक छाप पड़े । इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, ईओ नगर पालिका मीरजापुर सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।