
मिर्जापुर। ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर सोलर पैनल सप्लायर से खरीदारी करने का झांसा दिया और “प्रक्रिया शुल्क” के नाम पर पीड़ित से ₹2 लाख अपने खाते में मंगा लिए।
जानकारी के मुताबिक, ठग ने पीड़ित से संपर्क कर कहा कि वह सीआरपीएफ प्रयागराज कार्यालय से बोल रहा है। और उसे बड़ी संख्या में लगभग दो करोड़ रुपए का सोलर पैनल खरीदने हैं। विश्वास दिलाने के लिए उसने अपनी पहचान सीआरपीएफ जवान के रूप में बताई। सप्लायर के द्वारा दो गाड़ियों में भर के सोलर पैनल फाफामऊ सीआरपीएफ गेट के सामने भेज दिया गया गाड़ी गेट के बाहर खड़ी देखने के बाद उसने अन्य प्रक्रियाएं बतानी शुरू कर दी इसके बाद सप्लाई प्रक्रिया पूरी करने और ऑर्डर फाइनल करने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में पैसे मंगवाए।
कुछ समय बाद जब पीड़ित को शक हुआ और उसने जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि कथित जवान असल में ठग है। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल और स्थानीय पुलिस से की है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी बड़े ऑर्डर या डील से पहले खरीदार की पहचान की पूरी तरह पुष्टि कर लें और बिना जांचे-परखे किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर न करें। पीड़ित ने चार किस्तों में ठगो को सप्लाई प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर दिया है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।
Your Money Transfer of ₹5.00 was successful.
Transferred to: 5851066386
Amount: ₹5.00
Reference No.: IMPS525212354218
Date: 09 Sep 2025
Remarks: LIC1100034
——–
Your Money Transfer of ₹49,995.00 was successful.
Transferred to: 5851066386
Amount: ₹49,995.00
Reference No.: IMPS525212361504
Date: 09 Sep 2025
Remarks: Ok
——–
Your Money Transfer of ₹50,000.00 was successful.
Transferred to: 188901000012333
Amount: ₹50,000.00
Reference No.: IMPS525213368844
Date: 09 Sep 2025
Remarks: LIC1100034
——–
Your Money Transfer of ₹50,000.00 was successful.
Transferred to: 5851247319
Amount: ₹50,000.00
Reference No.: IMPS525214392550
Date: 09 Sep 2025
Remarks: LIC1100034
——–
Your Money Transfer of ₹50,000.00 was successful.
Transferred to: 309029621738
Amount: ₹50,000.00
Reference No.: IMPS525214393259
Date: 09 Sep 2025
Remarks: LIC1100034
जनपद मिर्जापुर में इन दोनों आए दिन साइबर ठगो के चक्कर में भोले भाले लोग फंस जा रहे हैं ।इसी तरीके से एक घटना और प्रकाश में आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने रुपए भेजने की बात करके मैसेज भेज कर सामने वाले को रुपए भेजने का एहसास कराया उसके बाद मांगे गए रुपए से ज्यादा रुपया भेजने का मैसेज करते हुए यह ठग के द्वारा कहा जाने लगा कि कुछ रूपया ज्यादा चला गया है आप इस नंबर पर रुपया वापस कर दीजिए साइबर क्राइम से निरंतर जागरूक करने की प्रक्रिया से सबक लेते हुए ठग की मनसा को समझते हुए ठग को बिगड़ते हुए फोन रख दिया गया । पीड़ित ने ठग का मोबाइल नंबर भी जारी किया है जिसका नंबर 8827436943 है।