
अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त (हिस्ट्री-शीटर/टॉप-10) गिरफ्तार —*
‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सहित इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना पड़री पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांक 12.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना पड़री क्षेत्र से अभियुक्त लालु यादव निवासी कम्हारी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0स0 – 175/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*
*पंजीकृत अभियोग —*
175/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-326/2019 धारा- 379,411 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
2. मु0अ0सं0-340/2019 धारा- 379,411 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
3. मु0अ0सं0-167/2019 धारा- 379,411 भादवि थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
4. मु0अ0सं0-26/2020 धारा- 419,420 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
5. मु0अ0सं0-259/2020 धारा- 379,411 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
6. मु0अ0सं0-292/2020 धारा- 379,411 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0-248/2020 धारा- 379,411 भादवि थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0-272/2020 धारा- 379,411,420,419 भादवि थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर ।
9. मु0अ0सं0-131/2020 धारा- 379,411 भादवि थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर ।
10. मु0अ0सं0-261/2020 धारा- 419,411,420 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
11. मु0अ0सं0-172/2020 धारा- 379,411,420,419 भादवि थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
12. मु0अ0सं0-18/2021 धारा- 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
13. मु0अ0सं0-145/2022 धारा- 379,411 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
14. मु0अ0सं0-30/2024 धारा- 304बी, 498ए भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
15. मु0अ0सं0-79/2024 धारा- 3/25 आयुध अधि. थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
16. मु0अ0सं0-94/2025 धारा- 3/25 आयुध अधि. थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
उप निरीक्षक राजनाथ यादव, उप निरीक्षक विजय कुमार यादव मय पुलिस टीम ।