दो लोगों का खोया हुआ मोबाइल फोन पुलिस ने स्वामियों को किया वापस

9

मिर्जापुर,
*थाना पड़री पुलिस द्वारा खोये हुए 02 अदद मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द—*
थाना जमालपुर क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न आवेदको 1. विवेक श्रीवास्तव पुत्र श्रीबैजनाथ प्रताप श्रीवास्तव निवासी ग्राम डिठौरी महाल थाना केन्ट जनपद वाराणसी व 2. राममूरत उर्फ जानू पुत्र विश्वनाथ निवासी ग्राम शिवगढ हिनौती थाना पड़री मीरजापुर का मोबाइल गुम हो गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर गुमशुदगी दर्ज कर CEIR पोर्टल के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए खोये हुए सभी मोबाइलों को बरामद कर थाना पड़री पुलिस द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोया हुआ अपना मोबाइल फोन पाकर उनके स्वामियों द्वारा मीरजापुर पुलिस अधिकारीगण एवं थाना जमालपुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया ।
*पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, का0आ0 ओमप्रकाश गुप्ता व का0 नीरज पटेल थाना पड़री मीरजापुर ।