वामा स्वावलंबन” कौशल प्रशिक्षण कार्याशाला का किया गया आयोजन—*

5

‘सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लाइन्स/यातायात के साथ पुलिस लाइन्स मीरजापुर स्थित माँ विन्ध्यवासिनी सभागार कक्ष में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की सहभागिता से आयोजित “वामा स्वावलंबन” कौशल प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार के इच्छुक युवाओं व महिलाओं को व्यवसायिक और तकनीकी कौशल प्रदान कर स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं व युवाओं में आत्मविश्वास और कार्य कुशलता का विकास, उद्योग आधारित कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है जो वर्तमान बाजार और उद्योग की मांग के अनुसार हो, के सम्बन्ध में जागरूक किया गया । उक्त कार्यक्रम के प्रथम चरण में 1.आईटी कोर्सःसर्टिफिकेट डाटा एंट्री एण्ड ऑफिस असिस्टेंट, 2.आईटी कोर्सःडिजिटल मार्केटिंग व ई-कामर्स, 3. हैण्डक्राफ्ट एण्ड कारपेटःबेसिक प्रोग्राम व एडवांस प्रोग्राम ट्रेडिशनल हैंड एम्ब्रॉयडरी, 4. हैण्डक्राफ्ट एण्ड कारपेटःबेसिक प्रोग्राम व एडवांस प्रोग्राम ऑन हैण्ड ब्लॉक प्रिंटिंग, 5.ब्यूटी एण्ड वेलनेश कोर्सःब्यूटीशियन व 6.सैम्पल ट्रेलरिंग, फैशन एण्ड डिजाइनिंग का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है ।