
**ब्रेकिंग**
रविवार की सुबह छ: बजे के लगभग राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा रेलवे स्टेशन चुनार गेट के पास एक लगभग पैंतीस वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर हुई मौत।स्थानीय पुलिस शव पहचान कराने व घटना के जांच में जुटी हुई है।