
आमजनमानस को मिलावट की पहचान एवं रोकथाम हेतु चलाए विशेष जागरूकता अभियान -जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश
मीरजापुर 16 सितम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मीरजापुर के जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आहूत की गई। बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय सत्र 2025-26 में अब तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 809 दुकानो का निरीक्षण कर 180 विधिक एवं 204 सर्वे नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जिसमें विधिक नमूने के 149 रिपोर्ट तथा सर्वे नमूने के 34 रिपोर्ट प्राप्त हुआ। जिसमें 78 नमूने मानक के विपरीत पाये गये। इनके विरूद्ध न्यायालय में वाद दायर किया गया। इस सत्र में अब तक कुल 128 दुकानदारो के उपर 4751000.00 रू0 का जुर्माना लगाया जा चुका है।
जिलाधिकारी उपेराक्त की गई कृत कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया एवं दूध, खोया, मिठाई एवं सभी ब्राण्डेड खाद्य उत्पादो विशेषकर घी, सुरजमुखी का तेल, सोया सास आदि खाद्य पदार्थों पर विशेष जाँच करने का निर्देश दिया गया तथा आगामी शारदीय नवरात्र, दशहरा पर्व व दीपावली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं
मिलावटखोरी को रोकने हेतु प्रभावी निरीक्षण व छापेमारी करने हेतु निर्देशित किया गया एवं दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादो के संदिग्ध खाद्य पदार्थों के अधिक से अधिक नमूने सग्रहीत करने एवं प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही आमजनमानस को मिलावट की पहचान एवं रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस