
मीरजापुर ,
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देशानुसार, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस (17 सितम्बर 2025) के अवसर पर जनपद मिर्जापुर स्थित माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर शोभा गौड़ ने विकासखंड पटेहरा के सभागार कक्ष में क्षेत्र के 93 क्षय (टीबी) प्रभावित मरीजों को “पोषण पोटली” भेंट कर उन्हें गोद लेने का सराहनीय कार्य किया।राज्य भवन से निर्देशित 75 क्षय रोगियों को गोद लेने तथा उन्हें पोषण पोटली वितरित करना था परंतु पटेहरा एवं राजगढ़ के 93 क्षय रोगी उपस्थित हुए उन्हें पोषण पोटली वितरित कर 28 महाविद्यालयों द्वारा गोद लिया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने सभी मरीजों को उत्साहित एवं जागरूक करते हुए कहा—
“यदि आप धैर्य, विश्वास और अनुशासन के साथ अपना इलाज जारी रखेंगे तो निश्चित ही इस बीमारी को परास्त कर स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। आप सभी अपने को कभी अकेला न समझें। आपके सहयोग में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ हमारा विश्वविद्यालय भी सदैव आपके साथ है।”
उन्होंने मरीजों को नियमित रूप से दवा सेवन करने, पौष्टिक आहार लेने और जीवनशैली में सुधार लाने की सलाह दी।उन्होंने बताया की मीरजापुर के संबद्ध महाविद्यालयों द्वारा गोद लिए गए रोगियों को स्वस्थ्य होने तक पोषण पोटली उपलब्ध कराएँगे तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे ताकि किसी भी मरीज को इलाज के दौरान कठिनाई का सामना ना करना पड़े ।
साथ ही कुलपति ने क्षय रोगियो को पोषण पोटली उपलब्ध कराने एवं उन्हें गोद लेने हेतु मीरजापुर के महाविद्यालयों, जिला क्षय रोग अधिकारी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव तथा कार्यालय कर्मचारी विनोद के प्रति इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामनारायण, पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक जायसवाल, एसटीएस अजीत सिंह, एसटीएलएस मिथलेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।