मिर्जापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने 14 अधिकारियों का वेतन रोक देने का दिया निर्देश

83

जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 में प्राप्त प्रार्थना पत्रो की बैठक कर की समीक्षा

शिकातयो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किए जाने व असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी
ने 14 अधिकारियों का रोका वेतन

मीरजापुर 17 सितम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में भूमि विवाद, कब्जा आदि से सम्बन्धित शिकातयो का निस्तारण नही किए जाने, शिकायतो के निस्तारण के उपरान्त आमजन से असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने से जनपद की रैंक /मूल्यांकन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर जिलाधिकारी ने 14 अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। वेतने रोके जाने वाले अधिकारियों में जिला समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, जिला उद्यान अधिकारी मेवा राम, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड-1 मनीष कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड-2 योगेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत खण्ड-3 सुपुष्प कुमार, अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे देवेन्द्र पाल सिंह,औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीखड़ मुकेश कुमार राय, सब रजिस्टर शुभाकर प्रसाद पाण्डेय, सहायक श्रमायुक्त सतीश कुमार, जिला कमांडेंट होमगार्ड विन्ध्याचल पाठक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संजय पाण्डेय, उप निदेशक निर्माण/उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद सुरेन्द्र कुमार वर्मा को वेतन रोकने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतो का पूरी पारदर्शिता गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। उन्होंने कहा शिकायतो के निस्तारण का फीडबैक शासन से शिकायतकर्ता के दूरभाष पर वार्ता कर लिया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।बड़ी बात यह है कि इसमें से उन अधिकारियों का भी नाम है जो सरकारी आदेश पर विदेश यात्रा में है।