
“मिशन शक्ति” के तहत साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन स्थान- रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार,जनपद-मीरजापुर-*
सोमेन वर्मा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना ,मीरजापुर द्वारा आज दिनांक 19/09/2025 को साइबर जागरुकता एवं मिशन शक्ति के तहत साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोक थाम के लिये स्थान-रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार, जनपद-मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें जिला प्रोविजनल अधिकारी शक्ति त्रिपाठी , अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह जनपद मीरजापुर, एवं समस्त थानों के महिला हेल्प डेस्क तथा साइबर सेल के अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया । इस कार्यशाला में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी । जैसे- साइबर अपराध क्या है, महिला सम्बन्धित
साइबर अपराध , AI के सम्बन्ध में, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया।
*साइबर जागरुकता कार्यक्रम करने वाली टीम–* (1)प्र0नि0 रामअधार यादव(2)निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार (3) उ0नि0 अरविन्द यादव (4)उ0नि0 जयदीप सिंह (5) आरक्षी अनूप पटेल (6) आरक्षी अनु आनन्द