
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में बचपन डे केयर सेन्टर विन्ध्याचल में दिव्यांग सशक्तिकरण के संबंध में विधिक जानकारी दिये जाने हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज विनय आर्या ने शुभारम्भ कर किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण पाण्डेय ने किया।
विनय आर्या ने उपस्थित बच्चों एवं परिजन, को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनो को सरकारी विभाग, बसों एवं रेलवे में सिटे आरक्षित रहती हैं। उनके पढाई लिखायी एवं दवा जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी के माध्यम से कराया जाता हैं। जिसका सारा खर्च विभाग उठाता है। दिव्यांगजनो को ऊपर के कोर्ट में जाने के लिये रैम्प बनवानें के लिये प्रस्तावित है। उपस्थित दिव्यांगजनो को पढाई लिखायी पर जोर देते हुये उनका मनोबल ऊँचा रखा तथा यह भी बताया कि जो भी सरकारी योजनायें मिल रही है उस पर आपका अधिकार है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरूकता करते हुये बताया
कि दिव्यांग व्यक्तियों को समाज के मुख्य धारा से जोडा जाये एवं उनका सम्मान किया जाये।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनो के लिए सरकार दारा विभिन्न योजना संचालित हो रही हैं। सीधे आफिस आकर सम्पर्क करें बिचौलियों के चक्कर में ना पडे।
उक्त शिविर कार्यक्रम में चीफ डिफेंस कांउसिल विजय त्रिपाठी, रामफेर सम्मव्यंक एवं जेपी सरोज (पी०एल० वी०) उपस्थित होकर अपने अपने विचारों से अवगत करायें।