नन्दपुर तिराहा के पास मोटरसाइकिल सवार की तलाशी लेने पर मिला गांजा

23

*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03.230 किग्रा अवैध गांजा के साथ मोटरसाइकिल सवार एक अभियुक्त गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः23.09.2025 को उप-निरीक्षक वंशनारायण राय चौकी प्रभारी शेरवां मय पुलिस टीम द्वारा थाना जमालपुर क्षेत्रान्तर्गत नन्दपुर तिराहा के पास से मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त किशन पुत्र मुन्ना निवासी हरदी सहिजनी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को प्लास्टिक की बोरी में रखे 03.230 किग्रा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-156/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
किशन निवासी हरदी सहिजनी थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-25 वर्ष ।
*विवरण बरामदगी —*
प्लास्टिक की बोरी में रखे 03.230 किग्रा अवैध गांजा।
एक अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो वाहन संख्याःUP67N1530.
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-156/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
नन्दपुर तिराहा के पास से, आज दिनांकः23.09.2025 को समय 10:17 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
उप-निरीक्षक वंशनारायण राय चौकी प्रभारी शेरवां थाना जमालपुर मय पुलिस टीम ।