
दिनांकः19.09.2025 को यूट्यूब चैनल में सरोज सरगम नामक महिला द्वारा अपने यूजर अकाउंट यूट्यूब में एक गाने का वीडियो अपलोड किया गया । जिसमें आराध्य माँ दुर्गा के बारें में अपशब्दों का प्रयोग किया गया । जिससे हिन्दू सम्प्रदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया । उक्त के सम्बन्ध पुलिस मड़िहान थाने में तत्काल एफआईआर पंजीकृत करते हुए इन्वेस्टिगेशन शुरु किया । इसमें विवेचना में शीघ्रता लाने हेतु
सर्विलांस एवं साइबर टीमों को भी नियुक्त किया गया । आज दिनांकः23.09.2025 को पुलिस टीम द्वारा *मुख्य आरोपी सरोज सरगम एवं सह-अभियुक्त उनके पति राममिलन बिन्द को भी गिरफ्तार* किया गया । राममिलन बिन्द के द्वारा ऐसे ऑब्जेक्शनल (आपत्तिजनक) वीडियो का निर्माण तथा निर्देशन किया जाता है । सीनियर ऑफिसर्स के
डॉयरेक्शन में सर्विलांस टीम इन्वेस्टिगेशन एवं साइबर टीम समग्र साक्ष्यों का विश्लेषण कर रही है तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जा रही है । यह भी उल्लेखनीय है कि सरोज सरगम द्वारा करीब-15 बीघे से ज्यादा वन भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था । जिसको आज संयुक्त टीमों द्वारा मिलकर कब्जा
मुक्त कराया गया । इस प्रकरण में सम्बन्धित विभाग द्वारा भी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।