
मिर्जापुर,
जिला मजिस्ट्रेट मिर्जापुर पवन कुमार गंगवार के आदेश एवं एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। थाना कछवा में तीन व्यक्तियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला ग्राम मझावन की सरकारी नवीन परती भूमि गाटा संख्या 487ख, रकबा 0.0630 हे0 से संबंधित है। ग्राम पंचायत निवासी शशिकांत त्रिपाठी ने अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी एवं एसडीएम सदर से की थी। जांच हेतु तहसीलदार सदर विशाल शर्मा, आरआई संजय सिंह एवं लेखपाल सुरेन्द्र कुमार को मौके पर भेजा गया। जांच में आरोप सही पाए गए।
शिकायत के बाद भी अवैध कब्जाधारकों ने अधिकारियों की रोक के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। जिस पर एसडीएम सदर ने थाना कछवा के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत चौहान को एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सीओ सदर अमर बहादुर ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। SHO कछवा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 221, 329(3) एवं लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, 5 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने कहा कि सरकारी एवं ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया है।