
मीरजापुर, सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेशन सेंटर के छात्र-छात्राओं ने दिनांक 25.9.2025 को शारदीय नवरात्र के दौरान विंध्याचल में चलने वाले ” विन्ध्य महोत्सव ” में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें छात्रों ने अपने संगीत अध्यापकों के साथ भजन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिले के तमाम आला अधिकारी तथा संगीत की अनेक हस्तियां भी उपस्थित थीं ,जिन्होंने बच्चों की महति सराहना की।
विंध्य महोत्सव एक सरकारी कार्यक्रम है जो प्रत्येक नवरात्र में आयोजित किए जाते हैं तथा नौ दिन तक लगातार शाम को भजन का कार्यक्रम होता है। प्रस्तुति के पश्चात् छात्रों को आयोजन समिति द्वारा अंग वस्त्रम् तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।