
*1-थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.09.2025 को वादी संजय कुमार द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी के टेक्टर से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-314/2025 धारा 303(2),324(4) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । इसी क्रम में दिनांक 25.09.2025 को वादी छेदी पुत्र घोड द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी की आटो से बैटरी चोरी के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-313/2025 धारा 303(2),324(4) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 27.09.2025 को थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त 1. समीर हाशमी पुत्र स्व0 हबीबुल्ला निवासी शेरपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर व 2. साहिल खां पुत्र शुहेल खां निवासी बहादुरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के पास से चोरी गयी 03 बैटरी बरामद किया गया । थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तां को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्ता गिरफ्तार—*
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.09.2025 को वादी नीरज सिंह पुत्र तीर्थराज सिंह निवासी गड़ौरा थाना दुर्गागंज जनपद भदोही द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी के माता का पर्स (जिसमें चेन व नगद रूपये थे) चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा पर मु0अ0सं0-325/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु थाना प्रभारी विन्ध्याचल को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 27.09.2025 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार अभियुक्ता मुस्कान पत्नी जैकी निवासी मडईया थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के पास से एक चौन (पीली धातू), एक छोटा पर्स व आधार कार्ड बरामद किया गया । थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तां को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः21.09.2025 को वादी संस्कार गुप्ता पुत्र अशोक प्रसाद गुप्ता निवासी चेनारी जनपद रेहतास बिहार द्वारा नामजद अभियुक्तों द्वारा वादी व वादी के दोस्त के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-451/2025 धारा 110,351(3),352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 27.09.2025 को उप निरीक्षक राजेश रमण राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नागेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी सिरजन थाना गौरीबाजार जनपद देवरीया को अंतर्गत धारा 109(1),351(3),352 बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-02
थाना विन्ध्याचल-06
थाना पड़री-02
थाना चुनार-05
थाना जमालपुर-02
थाना अदलहाट-02
थाना हलिया-02
थाना अहरौरा-02
थाना मड़िहान-02