
मिर्जापुर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनकी संस्कृति के साथ-साथ नारी शक्ति और नारी सम्मान से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों और अध्यापिकाओं द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसका विषय “कालरात्रि और रक्तबीज” के बीच हुए युद्ध और उसका परिणाम था। यह नाटक न केवल मनोरंजन का साधन था, बल्कि इससे बच्चों को नैतिक मूल्यों और सांस्कृतिक महत्व की समझ भी मिली।
फर्स्टक्राई इंटेलिटोट्स प्रीस्कूल का उद्देश्य सिर्फ बच्चों को किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि हमारा प्रयास रहा है कि हम बच्चों को सांसारिक ज्ञान भी दें। हम बच्चों को नेतिक मूल्यों में भी प्रगत करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि एक अच्छे भारत का निर्माण तभी हो सकता है जब हमारे अंदर संवेदना और सहानुभूति होगी।
इसी उम्मीद के साथ दांडिया नाइट का समापन हुआ कि हम इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के मन में सद्भावना, सद्गुरु और सदाचार के बीज बो पाएं। हमें विश्वास है कि यह आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्कूल की डायरेक्टर श्रुति केसरी ने प्रतिभाग करने वाले छात्रों को बधाई दी एवं जनपद वासियों के द्वारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी बधाई दी।