स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025 में आरईसी मिर्ज़ापुर की तीन टीमों ने लहराया परचम

137

मिर्ज़ापुर,
एसपीओसी दिलीप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सम्राट अशोक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्ज़ापुर में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) 2025 में कॉलेज की टीमों ने शानदार सफलता अर्जित की। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छात्रों ने सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु नवीन तकनीकी परियोजनाएँ प्रस्तुत कीं।

प्रतियोगिता में शिवांश मिश्रा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी टीम ने स्मार्ट टूरिस्ट सेफ़्टी मॉनिटरिंग एवं इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम विकसित किया, जो ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल आईडी, एआई-आधारित घटना पहचान, जियो-फेंसिंग और रियल-टाइम डैशबोर्ड जैसी विशेषताओं से लैस है।

द्वितीय स्थान पर अंशुमान की टीम रही, जिसने वॉटर बॉर्न डिज़ीज़ मॉनिटरिंग एवं प्रिवेंशन सिस्टम प्रस्तुत किया। यह प्रणाली जलजनित बीमारियों की पहचान और रोकथाम में सहायक होगी तथा ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा को बेहतर बनाएगी।

तृतीय स्थान पर अमन नसीम की टीम रही, जिसने हार्डवेयर-आधारित नवाचार परियोजना प्रस्तुत की। उनकी टीम ने तकनीकी उपकरणों का ऐसा मॉडल तैयार किया, जो वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान में उपयोगी सिद्ध हो सकता है।

इस उपलब्धि पर कॉलेज निदेशक प्रो. के.एस. वर्मा, संकाय सदस्यों एवं एसपीओसी दिलीप ने विजेता टीमों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, नवाचारपूर्ण सोच और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है।