स्नातक निर्वाचन में वोटर बनने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

90

स्नातक M.L.C. वाराणसी निर्वाचन खण्ड के प्रत्याशी मनोज कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान स्नातकों से अपील किया कि जो स्नातक भाई अभी भी वोटर नहीं बन पाए हैं वह घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं उसके लिए उन्होंने विभिन्न उपाय बताएं

https://ceouttarpradesh.nic.in/ceoupmlc/VoterEntryForm/GraduateEntryForm_Login.aspx?id=1

*आगामी स्नातक MLC चुनाव में मतदाता बनने हेतु अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन दर्ज कराने की प्रक्रिया:*

➡️लिंक खोलने से पहले अपना फोटो एवं डिग्री की pdf बनाकर तैयार रखें।

*प्रक्रिया:*

👉 ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

👉 लिंक पर जाकर अपना मोबाइल नंबर एवं कैप्चा दर्ज करें, प्राप्त OTP को दर्ज कर पुनः कैप्चा डालकर वेरिफाई करें, उसके बाद फॉर्म खुल जाएगा।

👉 पूरा फॉर्म सही – सही भरें एवं अंत में दिए गए कॉलम में PDF एवं फोटो अपलोड करने के बाद सबमिट करें।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र आता है।