अहरौरा नगर पालिका से इलाके के लोग हैरान एवं परेशान

83

मीरजापुर ब्रेकिंग

नगर पालिका अहरौरा क्षेत्र में स्थित पट्टिकला वार्ड नंबर 9 में अधिक बारिश होने से घरों में घुस गया पानी

आस पास के लोगों ने स्वयं पटिया निकालकर पानी को निकालने कीबनाई व्यवस्था

महीनों से नाली जाम होने से के बाद भी नहीं बनी नाली,
वहीं नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। इलाके के लोगों ने कहा कि हजारों बार सूचित करने के बाद भी देखने नहीं आए नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका ईओ

एक तरफ शासन की मंशा है, सड़क एवं नाली को करे दुरुस्त और स्वच्छ रखें

दूसरी तरफ शासन की मंशा को ठेंगा दिखाते अहरौरा नगर पालिका प्रशासन मस्त है

पब्लिक की बातों का भी अनदेखा कर रही है।