
संगमोहाल रेलवे पुल के नीचे ठेला वाले कर रहे घटतौली, ग्राहकों से हो रही चोरी
मिर्जापुर।
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के संगमोहाल पुल के नीचे रेलवे लाइन किनारे लगाए गए ठेलों पर इन दिनों ग्राहकों से खुलेआम घटतौली की जा रही है। अनार और सेब बेचने वाले ये ठेला वाले कम तौल कर ग्राहकों को फल दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये दुकानदार जानबूझकर 100 ग्राम से 250 ग्राम तक कम तौल देते हैं, जिससे ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है।
ग्राहकों का कहना है कि कम दाम और आसानी से फल मिलने की उम्मीद में लोग यहां खरीदारी करने आते हैं, लेकिन ठेला वाले तौल में हेराफेरी कर चोरी कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद अभी तक इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन और खाद्य विभाग से मांग की है कि संगमोहाल रेलवे पुल के नीचे चल रही इस तरह की ठेला मंडी की जांच कराई जाए और घटतौली करने वाले फेरीवालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। साथ ही ग्राहकों को सही तौल और दाम सुनिश्चित कराया जाए।