
सोनभद्र,
रामपुर बकोरिया थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, थाना अध्यक्ष कथित रूप से ट्रैक्टर मालिक को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ट्रैक्टर एजेंसी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं।
ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक ने इस मामले में बताया कि जिस व्यक्ति के अपहरण की बात की जा रही है, वह मध्यस्थ करके किसी और को ट्रैक्टर दिलाया था, और अब जिसने ट्रैक्टर लिया है, वह बाकी राशि गबन करने की कोशिश कर रहा है। एजेंसी का कहना है कि इस स्थिति में हिसाब-किताब और बातचीत की प्रक्रिया को अपहरण का रूप देकर उनके ऊपर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस षड्यंत्र में शामिल आरोपी और थाना अध्यक्ष दोनों पुराने परिचित हैं, जिससे मामले में स्थानीय राजनीति और जातिगत प्रभाव की आशंका भी जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मामले को सही तरीके से नहीं सुलझाया गया, तो यह सामाजिक और कानूनी विवाद में बदल सकता है। फिलहाल, दोनों पक्षों ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी है।
इस विवाद पर आगे की कार्रवाई और पुलिस की निष्पक्ष जांच पर सभी की निगाहें टिकी हैं।