लोहंदी तालाब में रहस्यमयी ढंग से मरी मिलीं मछलियां, दाना खिलाने पहुंचे लोग दंग

36

मिर्जापुर, क्षेत्र के प्रसिद्ध तालाब में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह दाना खिलाने पहुंचे लोगों ने देखा कि तालाब की लगभग सभी मछलियां मृत अवस्था में तैर रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मछलियों को दाना डालने आते हैं, लेकिन आज तालाब का दृश्य देखकर सभी दंग रह गए।

ग्रामीणों का कहना है कि अचानक इतनी बड़ी संख्या में मछलियों का मरना सामान्य बात नहीं हो सकती। लोगों ने आशंका जताई है कि किसी ने तालाब में जहरीला पदार्थ डालकर मछलियों को मार डाला है।

घटना की जानकारी फैलते ही तालाब किनारे भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।