
मेडिकल कॉलेज में भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, भाजपा नेता ने की जांच की मांग
मिर्जापुर।
माँ विंध्यवासिनी ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज, मिर्जापुर में की गई आउटसोर्सिंग भर्ती पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग की है।
भाजपा नेता ने अपने पत्र में लिखा है कि मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग भर्ती का कार्य जिस कंपनी को दिया गया है, वो कॉलेज के साथ मिलकर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अब तक करीब 400 भर्तियां की जा चुकी हैं, जिनमें विशेष जाति के लोगों को ही सर्वाधिक नियुक्ति की गई है इसके अलावा उनका आरोप है कि बिना नियमों की प्रक्रिया का पालन किए ही नियुक्त कर लिया गया है।
महेश गुप्ता ने अपने पत्र में कहा है कि 15 सितंबर 2025 को जारी विज्ञापन के बावजूद 8 अक्टूबर तक भी नई भर्तियां की जा रही हैं, जिससे चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि यदि इस भर्ती की जांच नहीं की गई तो इससे सरकार की छवि धूमिल हो सकती है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि विज्ञापन भर्ती को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए अब तक की गई सभी नियुक्तियों की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि न्याय हो सके।
इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी भेजी गई है। प्रकरण के संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं उठा।