मिर्जापुर में ड्रोन से निगरानी की आशंका, लोगों में फैली चिंता

13

मिर्जापुर। जिले के शिवाला महंत क्षेत्र में मंगलवार की रात आसमान में उड़ते एक ड्रोन को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। क्षेत्रवासियों ने आशंका जताई है कि हाल के दिनों में प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन से निगरानी के बाद चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, कहीं इसी तरह किसी षड्यंत्रकारी गिरोह द्वारा घरों की जानकारी जुटाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 9 बजे के आसपास एक ड्रोन कुछ मिनटों तक इलाके में मंडराता रहा और फिर अचानक गायब हो गया। इससे पहले भी दो-तीन बार इसी तरह की घटना देखने को मिली थी।

सूचना मिलने पर लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ड्रोन की गतिविधि की जांच की जा रही है, और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी निजी आयोजन या शादी समारोह के लिए उड़ाया गया ड्रोन तो नहीं था।

फिलहाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।