बरकछा रोड पर अचेत अवस्था में मिली लड़की पुलिस ने भेजा अस्पताल ,मिर्जापुर

11

दिनांकः08.10.2025 को समय करीब 22.30 बजे थाना को0देहात के बरकछा अन्तर्गत मेन रोड पर एक लड़की आती हुई दिखाई दी जो दोनों हाथ में पत्थर ली हुई थी जिसे लोगों ने देखा और रोकनें की कोशिश किया तो वह बगल में मेन रोड पर गिर कर अचेत अवस्था में हो गयी। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी । लड़की को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां अलग-अलग डॉक्टरों की टीम ने चेक किया तो उसकी सभी वाइटल पार्ट (जैसे-बी0पी0, हर्टबीट व ऑक्सीजन लेबल) सामान्य व खतरे से बाहर पायी गयी जिसकी अभी भी इलाज जारी है । सम्पूर्ण स्वस्थ होने के बाद ही बाकी के तथ्यों की जानकारी हो सकेगी महिला ने केवल अपना नाम बताया है और अन्य जानकारी नही हो पायी है। महिला का प्रॉपर इलाज उसके पहचान तथा सम्पूर्ण घटना की जानकारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने 03 टीमों का गठन किया है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर मय पुलिस बल मौजूद है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।