श्रेया सिंह बनीं मिर्जापुर में एक दिन की जिलाधिकारी

215

मिशन शक्ति 5.0 के तहत श्रेया सिंह बनीं मिर्जापुर की एक दिन की जिलाधिकारी

महिला सशक्तिकरण की मिसाल — छात्राओं में बढ़ा आत्मविश्वास और नेतृत्व भावना
मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद मिर्जापुर में गुरुवार को बालिका सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण देखने को मिला, जब श्रेया सिंह को एक दिन के लिए मिर्जापुर की जिलाधिकारी बनाया गया।

कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टरेट सभागार में किया गया, जहां जिलाधिकारी पवन गंगवार ने श्रेया सिंह को पदभार सौंपते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्रेया सिंह ने विभिन्न विभागों के कार्यों की जानकारी ली और बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा तथा समान अधिकारों पर जोर देने की बात कही।

श्रेया सिंह ने कहा कि “मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम से बेटियों को आत्मविश्वास और समाज में नेतृत्व करने की प्रेरणा मिलती है।” उन्होंने महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की अपील की।

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद की प्रतिभाशाली बालिकाओं को प्रशासनिक अनुभव देने और उनके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने का यह प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी, स्कूली छात्राएं, अध्यापक और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।