त्योहारों को देखते हुए मिर्जापुर पुलिस ने दंगाइयों से लड़ने के लिए लिया विशेष ट्रेनिंग

16

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी के नेतृत्व में दीपावली, धनतेरस सहित अन्य आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में कराया गया दंगा नियंत्रण/बल्वा ड्रिल का अभ्यास ––*
आज दिनांकः10.10.2025 को “सोमेन बर्मा”वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, “नैपाल सिंह” सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर व ‘नितेश सिंह’ अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में पुलिस लाइन मीरजापुर परेड ग्राउण्ड में दीपावली, धनतेरश सहित अन्य आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत बलवाइयों/अराजतत्वों व गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटने हेतु जनपदीय पुलिस एवं पीएसी द्वारा प्रशिक्षु आरक्षी(आर0टी0सी0) की उपस्थिति में दंगा नियंत्रण/बल्वा ड्रिल कर शस्त्रों/उपकरणों की क्रियाशीलता को चेक किया गया तथा पुलिस/पीएसी बल को दंगों से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण में की जाने वाली कार्यवाहियों का पूर्वाभ्यास कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । पुलिस/पीएसी के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग कराकर अभ्यास कराया गया ।
इस दौरान अमर बहादुर क्षेत्राधिकारी सदर, हीरालाल कन्नौजिया उप सेनानायक, मन मोहन प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, आरटीसी प्रशिक्षु सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।