हलिया पुलिस ने दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

15

*1.थाना हलिया पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना हलिया जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 09.10.2025 को वादी राजेश कुमार मौर्य पुत्र रामचन्द्र मौर्य निवासी भटवारी थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध वादी की बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-170/2025 धारा 85,80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी हलिया को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 11.10.2025 को उ0नि0 श्यामलाल व कन्हैया राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों-1.संजय कुमार मौर्य पुत्र ऊधौ 2. ऊधौ पुत्र रामजग निवासीगण ग्राम धमौली थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विंध्याचल-05
थाना कछवां-04
थाना पड़री-02
थाना देहात-01
थाना अहरौरा-01
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-01
थाना लालगंज-03
थाना हलिया-02
थाना जिगना-02